रुड़की में दिनदहाड़े दो महिलाओं से लूट
लूट की वारदात को अंजाम देकर नकाबपोश बदमाश फरार,लूट की वारदात को अंजाम देकर नकाबपोश बदमाश फरार गंगनहर पुलिस तहरीर के आधार पर दर्ज कर रही मुकदमा रुड़की,
दो महिलाओं से दिनदहाड़े तमंचे के बल पर लूट हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करने की तैयारी कर रही है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। शहर में इस वक्त आपराधिक वारदात लगातार बढ़ती जा रही है। जिस वजह से अब लोगों में पुलिस के प्रति गुस्सा पनपने लगा है। संगठन भी पुलिस से सुरक्षा शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। शासन प्रशासन अधिकारियों को ज्ञापन तक सौंपे जा रहे हैं। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की विमला देवी और सरिता रावत निवासी शास्त्री नगर सुबह के वक्त कृष्णा नगर में दूध लेने जा रही थी। इस बीच नकाबपोश दो बदमाश वहां पहुंचे। महिलाओं से उन्होंने रामनगर जाने का रास्ता पूछा तभी महिलाएं कुछ समझ पाती उससे पहले एक बदमाश ने तमंचा सीधे महिलाओं की कनपटी पर तान दिया और बिना आवाज और शोर मचाए अपने जेवरात उतारने के लिए कहा। महिलाओं से जेवरात लूटकर बदमाश वहां से फरार हो गए। इसके बाद महिलाओं ने शोर मचाए तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इस बीच किसी ने लूट की सूचना पुलिस तक भी पहुंचा दी। पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की है।
इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल जा रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत हो रहा है। जल्द बदमाशों को पकड़ने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।