ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीमंगलौर में सीओ ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक

मंगलौर में सीओ ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक

रविवार को कोतवाली परिसर में स्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में कोतवाली पर तैनात सभी उप निरीक्षकों व चौकी प्रभारियों के साथ सीओ मंगलौर धीरेंद्र सिंह रावत ने बैठक की। उप निरीक्षकों से कहा कि वह...

मंगलौर में सीओ ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 19 Jan 2020 05:44 PM
ऐप पर पढ़ें

सीओ मंगलौर ने अधीनस्थों के साथ बैठक कर अपराधों पर अंकुश लगाने और वांछित आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज करने को कहा।

रविवार को कोतवाली परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में कोतवाली पर तैनात सभी उप निरीक्षकों और चौकी प्रभारियों के साथ सीओ मंगलौर धीरेंद्र सिंह रावत ने बैठक की। उप निरीक्षकों से कहा कि वह अपने अपने क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाएं। सुबह और शाम के समय अपने-अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और क्षेत्र के सम्मानित लोगों के साथ संवाद करने को कहा गया। कहा कि कोहरा और धुंध के कारण कई बार बाहरी बदमाश क्षेत्र में आकर वारदातों को अंजाम देते हैं। इसलिए सभी हल्का प्रभारी और चौकी प्रभारी इस बात को सुनिश्चित करें कि वह रात्रि गश्त बढ़ाए। लंबित विवेचनाओं को जल्द पूरा करने को भी कहा। इस दौरान इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान, एसएसआई देवेंद्र सिंह रावत, उप निरीक्षक अशोक कुमार, तस्लीम आरिफ, ललिता खंडेलवाल, राजकुमार, भजराम चौहान, ब्रह्मानंद काला, लक्ष्मण सिंह कुंवर, सत्येंद्र सिंह धामा, आमिर खान, केएस रावत आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें