ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़की-आईआईटी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

-आईआईटी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

रुड़की। कार्यालय संवाददाता

-आईआईटी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 13 May 2019 03:33 PM
ऐप पर पढ़ें

संस्कृति लेडीज क्लब की ओर से आईआईटी रुड़की में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया। इस दौरान विभिन्न संस्कृतियों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।

संस्कृति क्लब आईआईटी रुड़की के कार्मिकों की पत्नियों और महिला कार्मिकों के लिए महिला सशक्तीकरण और एक दूसरे से संपर्क संवाद करने का काम करता है। आईआईटी में आयोजित सांस्कृति कार्यक्रम में क्लब की सदस्यों ने कला, संगीत, नृत्य, नाट्य आदि प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. अजीत कुमार चतर्वेदी ने कहा कि आईआईटी रुड़की का संस्कृति क्लब नारी शक्ति और उत्साह के प्रदर्शन के लिए हर साल यह आयोजन करता है। यह इसकी सदस्यों की प्रतिभाओं को दर्शाता है। यह नारी शक्ति की महत्ता दर्शाने का मंच है। जो सदस्यों को उनकी छिपी प्रतिभाएं दिखाने का अवसर देता है। चारू चतुर्वेदी ने कहा कि इस बात पर गर्व किया जाना चाहिए हम प्रगतिशील हैं और महिलाओं को नारी शक्ति पर खुशियां मनाने में सक्षम बना रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत वंदना से हुई। इसके बाद उत्तराखंडी नृत्य, सूफी गायन, समूह गान, राजस्थानी नृत्य, फैशन शो, युगल नृत्य, कव्वाली, पंजाबी नृत्य आदि विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन किए गए। इस दौरान प्रो. रमा भार्गव. डॉ. पूनम परीदा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें