ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीअंतिम मतदाता सूची देखने को उमड़ी ग्रामीणों की भीड़

अंतिम मतदाता सूची देखने को उमड़ी ग्रामीणों की भीड़

हरिद्वार में पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने के बाद प्रशासन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहा...

अंतिम मतदाता सूची देखने को उमड़ी ग्रामीणों की भीड़
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 23 Jul 2021 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार को जिला प्रशासन ने पंचायतों की अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी। इसके साथ ही ग्राम्य विकास विभाग ने हर ग्रामसभा में अंतिम मतदाता सूची की प्रति ग्रामीणों के अवलोकन के लिए चस्पा कर दी। साथ ही विकासखंड स्तर पर सूची उपलब्ध कराई गई। दोनों जगह सूची देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े।

हरिद्वार में पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने के बाद प्रशासन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहा है। इसक तहत पूर्व में अंतरिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर इस पर आपत्तियां व सुझाव मांगे गए थे। बाद में आपत्तियों की सुनवाई करके अंतरिम सूची में संशोधन किया गया। संशोधन के पश्चात शुक्रवार का जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद भर की सभी 318 ग्राम प्रचायतों की अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई। लक्सर के एडीओ पंचायत अरुण कमार गैरोला ने बताया कि लक्सर विकासखंड की प्रत्येक ग्रामसभा में पंचायतघर पर अंतिम मतदाता सूची आमजन के देखने के लिए लगा दी गई है। खानपुर के एडीओ पंचायत नंदराम ने बताया कि पंचायतों में अंतिम मतदाता सूची भेज दी गई हैं। साथ ही विकासखंड कार्यालय पर भी सूची उपलब्ध हैं। कोई भी व्यक्ति विकासखंड कार्यालय से भी अपन गांव की सूची लेकर उसे देख सकता है। शुक्रवार को सूची चस्पा होने की जानकारी मिलते ही इन्हें देखने के लिए लक्सर व खानपुर विकासखंड मुख्यालय पर देहात के काफी लोग पहुंचे। इनमें ज्यादातर लोग पंचायत चुनाव लड़ने के दावेदार हैं। ग्रामीण मुकेश कुमार, सुनील कुमार ने बताया कि अंतरिम सूची पर जो आपत्तियां की गई थी, उनमें से बहुत ही कम का संशोधित किया या है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें