ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीखरीदारी करने वालों की भीड़ पहुंची

खरीदारी करने वालों की भीड़ पहुंची

इसके अलावा पीएनबी की शाखा में भी लोगों की काफी भीड़ रही। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद पूरे उत्तराखंड राज्य में सरकार की ओर से लॉकडाउन के आदेश जारी किए है। लेकिन सोमवार को सुल्तानपुर, भिक्कमपुर और...

खरीदारी करने वालों की भीड़ पहुंची
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 23 Mar 2020 05:56 PM
ऐप पर पढ़ें

सुल्तानपुर में सोमवार को घरेलू उपयोग में आने वाली चीजों के अलावा बाकी सभी दुकानें बंद रहीं। लेकिन दुकानदारों और खरीदारी करने वालों की भीड़भाड़ रही। इसके अलावा पीएनबी की शाखा में भी लोगों की काफी भीड़ रही।

22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद पूरे उत्तराखंड में सरकार की ओर से लॉकडाउन के आदेश जारी किए हैं। लेकिन सोमवार को सुल्तानपुर, भिक्कमपुर और देहात क्षेत्र में लोग रोज की तरह अपने काम पर निकले। हालांकि खाने पीने की चीज, डॉक्टर और मेडिकल स्टोर की दुकानों के अलावा ज्यादातर दुकाने बंद रही। लेकिन लोगों ने भीड़भाड़ में जाने और बाहर निकलने से कोई परहेज नहीं किया। पीएनबी शाखा में पैसे के लेनदेन को आए लोगों की भी खासी भीड़ नजर आई। सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोकपाल सिंह परमार और भिक्कमपुर चौकी प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि लाउडस्पीकर लगाकर लोगों को घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें