ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीबदमाशों ने परिवार को बंधक बना नगदी व जेवरात लूटे

बदमाशों ने परिवार को बंधक बना नगदी व जेवरात लूटे

गांव में रह रहे एक परिवार को बदमाशों ने डरा धमकाकर कमरे में बंद कर दिया। फिर उनके पास से नगदी व जेवर लूट लिये। विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी की। सूचना मिलने पर एसपी देहात ने गांव...

बदमाशों ने परिवार को बंधक बना नगदी व जेवरात लूटे
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 14 Aug 2017 05:35 PM
ऐप पर पढ़ें

गांव में रह रहे एक परिवार को बदमाशों ने डरा धमकाकर कमरे में बंद कर दिया। फिर उनके पास से नगदी व जेवर लूट लिये। विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी की। सूचना मिलने पर एसपी देहात ने गांव पहुंचकर ग्रामीण से मामले की जानकारी ली। क्षेत्र के गांव जहाजगढ़ में उत्तर प्रदेश के शामली रंगाना गांव निवासी नरेश कुमार अपने परिवार के साथ मकान बनाकर काफी समय से रह रहा है। परिजनों के अनुसार तड़के लगभग 3 बजे आठ बदमाश घर के आंगन में घुसे और नरेश को उठाकर कमरे में ले गए। जहां उनको परिवार के साथ बंधक बनाते हुए लूटपाट शुरू की। विरोध करने पर बदमाशों ने नरेश व उसके परिवार के लोगों के साथ मारपीट भी की। डरे-सहमे परिवार के सामने ही बदमाशों ने उनसे 40 हजार की नगदी के साथ महिला के कानों के कुंडल व पैरों से पाजेब तथा घर में रखे अन्य जेवरात को लूट ले गए। जाते समय परिवार के तीनों सदस्यों को कमरे में ही बंधक बना छोड़ गए। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को बंधक देख सुबह बाहर निकाला और मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया और आनन फानन में गांव पहुंची तथा मामले की जानकारी ली। उधर सूचना मिलते ही एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने भी गांव पहुंचकर पीड़ित से मामले की जानकारी ली साथ उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। पीड़ित ने पुलिस को अभी तक तहरीर नहीं दी है। भगवानपुर थाना अध्यक्ष भगवान मेहर ने बताया की तहरीर आने पर मामला दर्ज कर किया जायेगा। मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें