ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीखेत में आया मगरमच्छ

खेत में आया मगरमच्छ

बन्दरजुड़ गांव के पास खेत में मगरमच्छ दिखाई देने पर ग्रामीणो ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश में लगा है। सोमवार को बन्दरजुड़ गांव निवासी समशेर अली भूरा व गुलशेर अपने गांव के...

खेत में आया मगरमच्छ
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 05 Nov 2018 04:54 PM
ऐप पर पढ़ें

बन्दरजुड़ गांव के पास खेत में मगरमच्छ दिखाई देने पर ग्रामीणों की सांसें अटक गई। वन विभाग मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश में लगा है।सोमवार को गांव निवासी समशेर अली भूरा और गुलशेर अपने गांव के पास खेत में धान की फसल काट रहे थे। उन्होंने अचानक खेत की डोल पर एक मगरमच्छ दिखाई दिया। उनके शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग वहां पहुंचे। मगरमच्छ शोर सुनकर पास के एक तालाब में घुस गया। इसके बाद लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग काफी देर के बाद मौके पर पहुंचा। खानपुर रेंज के रेंजर मुकेश कुमार ने बताया वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें