Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीCow Slaughter Squad Haridwar Raids Field Seizes Banned Meat and Weapons
लक्सर में डेढ़ कुंतल प्रतिबंधित मांस बरामद
लक्सर। रणसूरा गांव के पास खेत में गोकशी की सूचना पर गोवंश संरक्षण स्क्वायड हरिद्वार को मिली। इस पर स्क्वायड के एसआई शरद सिंह ने अपनी टीम के प्रवीण सैन
Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 9 Aug 2024 10:58 AM
Share
रणसूरा गांव के पास खेत में गोकशी की सूचना पर गोवंश संरक्षण स्क्वायड हरिद्वार को मिली। इस पर स्क्वायड के एसआई शरद सिंह ने अपनी टीम के प्रवीण सैनी, राजेंद्र, दीवान सिंह, पूरन दानू और लखमीरी के साथ खेत में दबिश दी, तो वहां चार लोग गोकशी करते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर चारों फरार हो गए। पुलिस ने मौके से करीब डेढ़ कुंतल प्रतिबंधित मांस के अलावा चाकू, छुरे आदि बरामद किए हैं। बाद में पशु चिकित्साधिकारी बहादराबाद को बुलाकर बरामद मांस का नमूना सील कराया गया। एसआई शरद सिंह ने लक्सर कोतवाली में चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।