महिलाओं के साथ मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज
घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट और अभद्रता करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने छह माह बाद चार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। घटना मार्च-अप्रैल की है, जिसमें आरोपियों ने रंजिश के चलते...
घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट और अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने करीब छह माह बाद कोर्ट के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। नगर के एक मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि घटना मार्च व अप्रैल महीने की है, आरोपियों ने रंजिश के चलते उसके घर में घुसकर मारपीट की। इसके बाद उन्होंने उसकी भाभी व घर की अन्य महिलाओं के साथ भी मारपीट, अभद्रता एवं अश्लीलता कर उनकी लज्जा भंग करने का प्रयास किया। इस मामले को नगर के कुछ सम्मानित लोगों ने आपस में बैठकर उलझा दिया था। इसके बाद उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन आरोपियों ने कुछ ही दिन के बाद एक बार फिर उसके भाई तथा उसके साथ बाजार से लौटते समय रास्ते में रोक कर मारपीट की जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उधर, से गुजर रहे कुछ लोगों ने जब देखा तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए थे। घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई, लेकिन कार्रवाई न होने पर उनके द्वारा कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर अब पुलिस ने पीड़ित पक्ष द्वारा नामजद किए गए आरोपियों युसूफ, आसिफ, शहजाद तथा इसराईल सभी निवासी मोहल्ला किला मंगलौर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।