Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीCourt Orders Lead to Police Action Against Four Accused in Assault and Misconduct Case

महिलाओं के साथ मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज

घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट और अभद्रता करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने छह माह बाद चार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। घटना मार्च-अप्रैल की है, जिसमें आरोपियों ने रंजिश के चलते...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 24 Aug 2024 11:05 AM
share Share

घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट और अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने करीब छह माह बाद कोर्ट के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। नगर के एक मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि घटना मार्च व अप्रैल महीने की है, आरोपियों ने रंजिश के चलते उसके घर में घुसकर मारपीट की। इसके बाद उन्होंने उसकी भाभी व घर की अन्य महिलाओं के साथ भी मारपीट, अभद्रता एवं अश्लीलता कर उनकी लज्जा भंग करने का प्रयास किया। इस मामले को नगर के कुछ सम्मानित लोगों ने आपस में बैठकर उलझा दिया था। इसके बाद उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन आरोपियों ने कुछ ही दिन के बाद एक बार फिर उसके भाई तथा उसके साथ बाजार से लौटते समय रास्ते में रोक कर मारपीट की जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उधर, से गुजर रहे कुछ लोगों ने जब देखा तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए थे। घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई, लेकिन कार्रवाई न होने पर उनके द्वारा कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर अब पुलिस ने पीड़ित पक्ष द्वारा नामजद किए गए आरोपियों युसूफ, आसिफ, शहजाद तथा इसराईल सभी निवासी मोहल्ला किला मंगलौर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें