ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीकिराएदार को मकान मालिक बनाने में फंसा निगम

किराएदार को मकान मालिक बनाने में फंसा निगम

अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि कूटरचना किसने की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। अब रजिस्टर्ड डाक से कोतवाली में तहरीर भेजने की तैयारी चल रही है। कानूनगोयाल मोहल्ला निवासी पंकज सिंघल की दादा इलाही...

किराएदार को मकान मालिक बनाने में फंसा निगम
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 05 Aug 2019 07:28 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम के दस्तावेजों में कूटरचना कर किराएदार को मकान मालिक बनाने के मामले में निगम का कर अनुभाग फंस गया है। अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि कूटरचना किसने की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। अब रजिस्टर्ड डाक से कोतवाली में तहरीर भेजने की तैयारी चल रही है।कानूनगोयान मोहल्ला निवासी पंकज सिंघल की दादा इलाही संपति को नगर निगम के कर अनुभाग के एक रजिस्टर में उनके किराएदार के नाम चढ़ा दिया गया। नाम चढ़ाने के बाद किराएदार टैक्स रजिस्टर में मकान मालिक बन गया और संपति की रजिस्ट्री कराने के बाद उसे बेच दिया। मामला सामने आने के बाद से निगम का कर अनुभाग फंसा हुआ है। बताया जा रहा है कि केवल एक रजिस्टर में नाम परिवर्तित किया गया। उसमें अधिकारियों के आदेश को आधार बनाया गया, जबकि अधिकारियों ने ऐसा कोई आदेश दिया ही नहीं। यह सारा खेल किसने किया, इस बारे में अभी अधिकारियों के पास जवाब नहीं है। कांग्रेसियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने निगम पहुंचकर रजिस्टर की नकल उपलब्ध कराने की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं किए जाने के बाद अब रजिस्टर्ड डाक से तहरीर भेजने की तैयारी चल रही है। तहरीर में पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया गया है लेकिन किसी का नाम नहीं खोला गया है। निगम के कर अनुभाग के अधिकारी इसी विवाद में उलझे हुए हैं। कर निरीक्षक रवींद्र पंवार ने बताया कि डाक के जरिए तहरीर भेजी जा रही है। इसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें