ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीएक परिवार के 12 लोगों में कोरोना की पुष्टि

एक परिवार के 12 लोगों में कोरोना की पुष्टि

केयर सेंटर भेजने के साथ ही क्षेत्र को पाबंद किया जा रहा है। सिडकुल (हरिद्वार) की एक निजी फैक्ट्री में काम करने वाले लक्सर के भुरनी खतीरपुर गांव के एक 40 वर्षीय कर्मचारी की कोरोना की जांच रिपोर्ट इसी...

एक परिवार के 12 लोगों में कोरोना की पुष्टि
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीThu, 30 Jul 2020 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें

भुरनी खतीरपुर गांव में एक साथ 12 लोगों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 19 फरवरी में गांव के फैक्ट्री कर्मचारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद उसके संपर्क में रहे इन लोगों के सैंपल जांच को भेजे गए थे। उन्हें कोविड केयर सेंटर भेजने के साथ ही क्षेत्र को पाबंद किया जा रहा है। सिडकुल (हरिद्वार) की एक निजी फैक्ट्री में काम करने वाले लक्सर के भुरनी खतीरपुर गांव के एक 40 वर्षीय कर्मचारी की कोरोना की जांच रिपोर्ट इसी 19 जुलाई को पॉजिटिव आई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित कर्मचारी के परिजनों और उसके संपर्क में रहे कुल 32 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे। जांच होने पर पूर्व में संक्रमित पाए गए फैक्ट्री कर्मचारी के पिता, मां, पत्नी, दो भाई, तीन बेटे और भतीजों सहित कुल 12 लोगों को भी कोरोना होने की पुष्टि हुई है। संक्रमित मिले इन 12 लोगों में दस साल, चार साल व एक साल की उम्र के तीन बच्चे भी शामिल हैं। लक्सर सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों को एंबुलेंस से हरिद्वार कोविड केयर सेंटर भिजवाया जा रहा है। इनके प्राइमरी व सेकेंडरी कान्टेक्ट्स की जानकारी लेकर उनकी भी जांच कराई जाएगी। उधर, एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए सभी लोग एक ही मोहल्ले के हैं। उसके घर के आसपास के क्षेत्र को नियमानुसार पाबंद किया जा रहा है। साथ ही हेल्प डेस्क भी बनाई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें