ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़की-ट्रक यूनियन ने विवाद के ढुलान बंद किया

-ट्रक यूनियन ने विवाद के ढुलान बंद किया

लक्सर टायर फैक्ट्री की ट्रांसपोर्ट कंपनी और लक्सर ट्रक यूनियन के बीच एक बार फिर माल ढुलाई को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। वार्ता के बावजूद मामले का निपटारा न होने से नाराज ट्रक यूनियन ने बुधवार को...

-ट्रक यूनियन ने विवाद के ढुलान बंद किया
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीWed, 29 May 2019 05:36 PM
ऐप पर पढ़ें

लक्सर टायर फैक्ट्री की ट्रांसपोर्ट कंपनी और लक्सर ट्रक यूनियन के बीच एक बार फिर माल ढुलाई को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। वार्ता के बावजूद मामले का निपटारा न होने से नाराज ट्रक यूनियन ने बुधवार को गाड़ियों में माल का लदान करने से मना कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने ट्रांसपोर्ट कंपनी की गाड़ियों में माल की लोडिंग, अनलोडिंग रोकने का दावा भी किया है। हालांकि ट्रांसपोर्ट कंपनी के अधिकारी इससे इंकार कर रहे हैं।लक्सर की स्थानीय टायर फैक्ट्री से माल की ढुलाई का काम एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के पास है। ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा इसमें से ढुलाई का कुछ काम लक्सर ट्रक यूनियन को भी दिया जाता है। परंतु माल के बंटवारे को लेकर ट्रांसपोर्ट कंपनी और ट्रक यूनियन के बीच पुराना विवाद चलाआ रहा है। इस साल भी अप्रैल में जुलाई का नया टेंडर होने के बाद से इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही थी। बुधवार को लक्सर ट्रक यूनियन के अध्यक्ष अरुण प्रधान और सचिव अनिल चौधरी ने बताया कि ट्रांसपोर्ट कंपनी के साथ पूर्व में हुए समझौते के मुताबिक यूनियन को एक तिहाई से अधिक ढुलाई का काम दिया जाना था। पर कंपनी ऐसा नहीं कर रही है। ऊपर से नए एग्रीमेंट में उन्होंने माल ढुलाई की दरें भी 10 से 15 फीसदी तक कम कर दी हैं। यूनियन द्वारा इस बाबत कंपनी के अधिकारियों से बातचीत की गई थी। परंतु उनका रवैया सकारात्मक नहीं है। इसलिए बुधवार से यूनियन ने माल ढुलाई के लिए अपनी गाड़ियां लगाने से साफ मना कर दिया है। यूनियन के अध्यक्ष और सचिव ने दावा किया कि उनके द्वारा ट्रांसपोर्ट कंपनियों की गाड़ियों में माल की ढुलाई पर भी रोक लगा दी गई है, जिस कारण फैक्ट्री से माल की लोडिंग और अनलोडिंग ठप हो गई है। उधर ट्रांसपोर्ट कंपनी के स्थानीय प्रबंधक सुशील कुमार पांडे ने इससे इंकार किया है। उनका कहना है कि ट्रांसपोर्ट कंपनी और यूनियन के बीच कोई विवाद नहीं है। उनके द्वारा माल की लोडिंग अनलोडिंग अभी भी की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें