ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीकांग्रेसियों ने भाजपा सरकार पर लगया संवेदनहीनता का आरोप

कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार पर लगया संवेदनहीनता का आरोप

कस्बे में स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में मंत्री राम सिंह सैनी, डॉ. संजय पालीवाल, सत्येंद्र शर्मा, वीरेंद्र जाति, राजेंद्र सिंह, जुल्फार आदि ने प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए...

कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार पर लगया संवेदनहीनता का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 12 Feb 2019 07:04 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार का कोई नेता आज तक जहरीली शराब पीने से मरने वालों के परिजनों से मिलने गांव में नहीं आया। न ही बीमार लोगों का हालचाल पूछने आया। कहा कि प्रदेश सरकार ने पीड़ितों के इलाज के लिए उचित सुविधा तक मुहैया नहीं कराई है। इससे सरकार की संवेदनशीलता उजागर हो रही है।कांग्रेस के नेताओं ने एक होटल में प्रेस वार्ता की। इसमें डॉ. संजय पालीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री रुद्रपुर में अपना सम्मान कराने के लिए आ रहे हैं। जबकि जहरीली शराब से पीड़ित गांव में अभी तक सरकार का कोई भी नुमाइंदा नहीं पहुंचा है और न ही पीड़ित परिवार को कोई राहत दी है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार को उपचाराधीन लोगों को हायर सेंटर भेजकर उनका इलाज कराना चाहिए था लेकिन लोग कर्जा लेकर अपना इलाज करा रहे हैं। आनन-फानन में सरकार ने मुआवजे का ऐलान कर तो दिया लेकिन पीड़ित परिवारों के पास अभी तक एक पैसा भी नहीं पहुंचा है। कहा कि कई परिवार उजड़ गए हैं और गांवों में मातम पसरा है। कहा कि सीएम को डीएम, एसएसपी और बड़े अफसरों पर कार्रवाई करनी चाहिए। क्योंकि उन्हीं की छत्रछाया में जहरीली शराब का धंधा चल रहा है। नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस हादसे के लिए अपनी जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा दे देना चाहिए। बताया कि गुरुवार को रुद्रपुर में प्रधानमंत्री का घेराव कर काले झंडे दिखाए जाएंगे। प्रेसवार्ता में पूर्वमंत्री राम सिंह सैनी, सत्येंद्र शर्मा, वीरेंद्र जाति, राजेंद्र सिंह, जुल्फार आदि ने अपनी बातें रखी।इस मौके पर धर्मपाल सिंह,राज सिंह, राजीव राठौर, जितेंद्र पवार, विनोद चौधरी, योगेंद्र सिंह,ओम प्रकाश सेठी, अमरीष, हरपाल साथी, भास्कर गुप्ता, पदम चौधरी, सतीश चौधरी, वीरेंद्र सैनी, टीटू चौधरी, हिमांशु ठाकुर, गुलाब सिंह,शिव चौधरी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें