ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीकांग्रेस नेता के भाई को बैंक में न घुसने की धमकी

कांग्रेस नेता के भाई को बैंक में न घुसने की धमकी

आरोप है कि बैंक की नियुक्तियों में अधिकारियों ने की धांधली आरोप है कि बैंक की नियुक्तियों में अधिकारियों ने की धांधली मामले की शिकायत पीड़ित ने गंगनहर कोतवाली में दर्ज कराई रुड़की। हमारे...

कांग्रेस नेता के भाई को बैंक में न घुसने की धमकी
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 17 Nov 2018 06:37 PM
ऐप पर पढ़ें

महिला कांग्रेस नेता के भाई को बैंक में न घुसने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पीड़ित पर हाईकोर्ट में रिट वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।गंगनहर कोतवाली सोलानीपुरम निवासी राजेंद्र कंडियाला ने बताया कि वह बीटीगंज स्थित जिला सहकारी बैंक में कम्प्यूटर डाटा ऑपरेटर के पद पर संविदा कर्मी हैं। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन कांग्रेस नेता है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह छह साल से संविदा पद पर कार्यरत है। कुछ समय पूर्व जिला सहकारी बैंक में स्थाई नियुक्तियां निकली थी। जिसमें योग्यता के आधार पर स्थाई पद को भरा था। आरोप है कि बैंक अधिकारियों की मिलीभगत के कारण नियुक्तियों में धांधली कर मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया। पीड़ित ने बताया कि नियुक्तियों में धांधली की शिकायत हाईकोर्ट में की। मामले को लेकर जिला सहकारी बैंक की नियुक्ति में धांधली का आरोप लगाकर रिट दायर की। आरोप है कि हाईकोर्ट में रिट दायर होने के बाद से ही बैंक अधिकारी लगातार उसे परेशान कर रहे हैं। मानसिक दबाव बना रहे हैं। बैंक अधिकारी रिट वापस लेने का लगातार दबाव बना रहे हैं। रिट वापस नहीं लेने पर बैंक में न घुसने की धमकी देकर नौकरी से निकालने की धमकी भी दी जा रही है। एसएसआई रणजीत सिंह तोमर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें