ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीमोहम्मदपुर में लाठी-डंडे चलने से पंद्रह घायल

मोहम्मदपुर में लाठी-डंडे चलने से पंद्रह घायल

कार द्वारा साइड न दिए जाने पर मोहम्मदपुर बुजुर्ग में देर रात दो पक्षों के जमकर लाठी-डंडे चले। संघर्ष में दोनों तरफ के पंद्रह से अधिक लोग चोटिल हो गए। पुलिस ने झगड़ा कर रहे लोगों को लाठियां फटकार कर...

मोहम्मदपुर में लाठी-डंडे चलने से पंद्रह घायल
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 08 Aug 2017 04:17 PM
ऐप पर पढ़ें

कार द्वारा साइड न दिए जाने पर मोहम्मदपुर बुजुर्ग में देर रात दो पक्षों के जमकर लाठी-डंडे चले। संघर्ष में दोनों तरफ के पंद्रह से अधिक लोग चोटिल हो गए। पुलिस ने झगड़ा कर रहे लोगों को लाठियां फटकार कर भगाने के बाद उनका मेडिकल कराया। पुलिस फिलहाल एक पक्ष का मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। लक्सर के मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव निवासी सुरेश कुमार के घर सोमवार को बाहर से कुछ मेहमान आए थे। मेहमानों की कार घर के बाहर खड़ी थी। देर रात गांव के ही सलेकचंद का बेटा जॉनी बाइक लेकर उधर से गुजर रहा था। रास्ते में कार होने के कारण उसने हॉर्न बजाया, लेकिन कार हटाने में काफी देर लग गई। इसी बात पर दोनों पक्षों में गाली-गलौत हो गई। आरोप है कि बाद में जॉनी पक्ष ने इकट्ठा होकर सुरेश के घर पर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। पुलिस ने एक पक्ष के चोटिल जॉनी, सलेकचंद व संदीप और दूसरी तरफ के अंकित, सुरेश कुमार व विद्या देवी को इलाज के लिए लक्सर सीएचसी भिजवाया। इनमें सुरेश व अंकित को गंभीर हालत में हरिद्वार रेफर किया गया है। इनके अलावा अतरकली, करेला, बिकरम, राहुल, शुभम आदि भी झगड़े में चोटिल हुए हैं। कोतवाल त्रिवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि सुरेश पक्ष को ज्यादा चोटें लगी हैं। अभी उसी पक्ष की तहरीर भी मिली है, जिस पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें