ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीकंडक्टर ने शिक्षिका के साथ की बदसलूकी

कंडक्टर ने शिक्षिका के साथ की बदसलूकी

रुड़की डिपो के कंडक्टर पर शिक्षिका से बदसलूकी करने के आरोप लगे है। शिक्षिका ने आरोप लगाया कि पर्व पर निशुल्क सफर होने के बावजूद कंडक्टर ने आधार कार्ड होने पर ही सफर करने की बात...

कंडक्टर ने शिक्षिका के साथ की बदसलूकी
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 26 Aug 2018 03:52 PM
ऐप पर पढ़ें

रुड़की डिपो के कंडक्टर पर शिक्षिका से बदसलूकी करने के आरोप है। शिक्षिका ने आरोप लगाया कि पर्व पर निशुल्क सफर होने के बावजूद कंडक्टर ने आधार कार्ड होने पर ही सफर करने की बात कही।रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर बेलगाम होते जा रहे हैं। आए दिन किसी न किसी यात्री से अभ्रदता और मारपीट के मामले सामने आते हैं। कुछ दिन पूर्व भी नशे में बस चलाने पर एक चालक को परिवहन निगम की ओर से निलंबित कर दिया गया था। उसके बावजूद ड्राइवर और कंडक्टर अपने व्यवहार में सुधार नहीं ला पा रहे हैं। रविवार को भी रुड़की डिपो के कंडक्टर पर शिक्षिका के साथ बदसलूकी करने के आरोप है। ऋषिकेश, श्यामपुर निवासी लीलावती पत्नी राकेश सिंह नेगी हरिद्वार के एक स्कूल में शिक्षिका हैं। शिक्षिका ने वरिष्ठ केंद्र प्रभारी विवेक कपूर को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह रक्षाबंधन के दिन करीब आठ बजे नेपाली फार्म से रुड़की डिपो की बस में सवार हुई थी। कुछ दूर चलने के बाद कंडक्टर ने निशुल्क सेवा का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड मांगा। कहा कि बिना आधार कार्ड दिखाए निशुल्क सफर सेवा नहीं मिलेगी। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर कंडक्टर ने अभद्रता शुरू कर दी। बताया कि विरोध करने पर कंडक्टर ने चालक को बस रोकने को कहा। जिसके बाद चालक ने बस रोक दी और कंडक्टर ने जबरदस्ती बस से नीचे उतार दिया। बताया कि छाता भी बस में ही छूट गया। जिसके बाद शिक्षिका दूसरी बस का इंतजार करती रही। बस आने पर वापस ऋषिकेश पहुंची और वहां से अन्य बस के सहारे रुड़की पहुंची। वरिष्ठ केंद्र प्रभारी विवेक कपूर ने बताया कि रुड़की डिपो के कंडक्टर पर यात्री से अभद्रता करने की शिकायत मिली है। बताया की मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें