ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीमहिला को छह दिन अवैध हिरासत में रखने की शिकायत

महिला को छह दिन अवैध हिरासत में रखने की शिकायत

खानपुर थाने के दाबकी खेड़ा गांव की निवासी शीला ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि 25 अगस्त की रात को वह अपने घर में सोई हुई थी। तभी मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) जनपद के...

महिला को छह दिन अवैध हिरासत में रखने की शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीThu, 03 Sep 2020 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

खानपुर थाने के दाबकी खेड़ा गांव की निवासी शीला पत्नी नियामत ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि 25 अगस्त की रात को वह अपने घर में सोई हुई थी। तभी मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) जनपद के एक थाने के कई पुलिसकर्मी दरवाजा तोड़कर उसके घर में घुस आए तथा परिवार की महिलाओं से मारपीट की। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने घर का सामान तहस नहस कर बर्बाद कर दिया, तथा घर के अंदर रखे एक संदूक के ताले तोड़कर उसके भीतर से गहनों की पोटली भी निकाल ली। शीला ने इसका विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने उसे उठाकर गाड़ी में डाल लिया और ले जाकर थाने में बंद कर दिया। 6 दिन तक शीला के साथ लगातार मारपीट कर यातनाएं दी गईं। उसके बाद पता चलने पर गांव के लोग पहुंचे तो उसे छोड़ा गया। महिला ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग डीजीपी से की है। उधर, खानपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट का कहना है कि उन्हें मुजफ्फरनगर जिले की पुलिस के आगमन की जानकारी नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें