ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीअब फोन पर कीजिए टूटे चैंबर और बहते पानी की शिकायत

अब फोन पर कीजिए टूटे चैंबर और बहते पानी की शिकायत

शिक्षानगरी के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। अब किसी भी क्षेत्र में चैंबर टूटने, ओवरफ्लो और पेयजल लीकेज की शिकायत आप घर बैठे कर सकते हैं। अब आपको जल संस्थान और एडीबी अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर...

अब फोन पर कीजिए टूटे चैंबर और बहते  पानी की शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीWed, 25 Oct 2017 05:34 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षानगरी के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। अब किसी भी क्षेत्र में चैंबर टूटने, ओवरफ्लो और पेयजल लीकेज की शिकायत आप घर बैठे कर सकते हैं। अब आपको जल संस्थान और एडीबी अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। एडीबी की ओर से ट्रोल फ्री नम्बर जारी किया गया है।एशियन डवलपमेंट बैंक नगर में एक साल से नई सीवर लाइन डालने का कार्य कर रही है। खुदाई के दौरान अक्सर जल संस्थान की पेयजल लाइन और सीवर के चैंबर टूट जाते हैं। इससे आए दिन सड़कों पर पानी बहने से शहरवासियों को दिक्कतें झेलनी पड़ी जाती है। पानी भरने से सड़क चलने लायक नहीं रहती है। लगातार आ रही शिकायतों और नगरवासियों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए एडीबी की ओर से ट्रोल फ्री नम्बर जारी किया गया है। ताकि कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को समस्या की जानकारी मिल सके। प्रोजेक्ट मैनेजर दुर्गेश पंत ने बताया कि एडीबी की ओर से ट्रोल फ्री नम्बर जारी किया गया है। ताकि खुदाई के दौरान टूटी लाइनों को तुरंत ठीक कराया जा सके। इससे समस्या के बारे में जल्द सूचना मिलने पर उसे जल्द ठीक कराने में मदद मिलेगीइन नम्बरों पर करें सर्म्पक18001804159 ट्रोल फ्री नम्बरपीएनटी-01332-261692

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें