ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीअपात्रों को आवास योजना का लाभ देने की शिकायत

अपात्रों को आवास योजना का लाभ देने की शिकायत

आरोप लगाया कि उनकी शिकायत पर पूर्व में विभागीय जांच हो चुकी है। परंतु जांच टीम ने ऐसे 11 परिवारों को पात्र दर्शाया...

अपात्रों को आवास योजना का लाभ देने की शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीWed, 04 Aug 2021 03:30 PM
ऐप पर पढ़ें

निरंजनपुर के ग्रामीणों ने गांव के कई अपात्र परिवारों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ देने की शिकायत एसडीएम से की। आरोप लगाया कि उनकी शिकायत पर पूर्व में विभागीय जांच हो चुकी है। परंतु जांच टीम ने ऐसे 11 परिवारों को पात्र दर्शाया है, जिनके पास पहले से पक्के मकान मौजूद हैं।

केंद्र सरकार ने देहात के आवासहीन परिवारों का पक्के मकान मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना शुरू की है। इसके तहत लाभार्थी को सरकार से मकान बनाने के लिए कुल 161380 रुपये का अनुदान मिलना है। योजना की शुरूआत में ही इसमें भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने लगी हैं। मंगलवार को निरंजनपुर के सनील कुमार, इलमचंद, राजेश, अरविंद, पवन, पंकज, सतीश ने तहसील पहुंचकर एसडीएम से गांव में अपात्रों को योजना के तहत चयनित करने की शिकायत की। कहा कि पंचायत सचिव ने गांव के कुल 42 लोगों का पात्र दर्शाते हए चयन सूची बनाई है। जबकि इनमें 22 परिवार योजना के मानकों के मुताबिक अपात्र की श्रेणी में हैं। बताया कि पूर्व में उनकी शिकायत पर डीआरडीए ने टीम बनाकर चयन सूची की जांच कराई थी। जांच में टीम ने 11 लोगों को अपात्र मानकर सूची से बाहर कर दिया था, जबकि अभी भी 11 लोग पात्र न होते हुए भी लाभार्थियों की सूची में शामिल हैं। कहा कि जिन 11 परिवारों का अपात्र होते हुए लाभार्थी दर्शाया जा रहा है, उनके पास न केवल पक्के मकान हैं, बल्कि उनके परिवार के सदस्य ऊंचे पदों पर नौकरी भी कर रहे हैं। ग्रामीणों ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है। बीडीओ मनमोहन सिंह रावत का कहना है कि मामले में संयुक्त टीम जांच कर चुकी है। जांच में पात्र पाए गए लोग ही लाभार्थियों की सूची में हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें