ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीपैकिंग की प्लास्टिक खुद एकत्र करेंगी कंपनियां

पैकिंग की प्लास्टिक खुद एकत्र करेंगी कंपनियां

मनचाही प्लास्टिक की पैकिंग में माल बाजार में उतारने के बाद चैन से सो रहीं कंपनियों की नींद उड़ने वाली है। शहरों और कस्बों में बढ़ते प्लास्टिक के कचरे को रोकने के लिए अब कंपनियों को अपनी ओर से बाजार में...

पैकिंग की प्लास्टिक खुद एकत्र करेंगी कंपनियां
Center,DehradunThu, 01 Jun 2017 05:27 PM
ऐप पर पढ़ें

मनचाही प्लास्टिक की पैकिंग में माल बाजार में उतारने के बाद चैन से सो रहीं कंपनियों की नींद उड़ने वाली है। शहरों और कस्बों में बढ़ते प्लास्टिक के कचरे को रोकने के लिए अब कंपनियों को अपनी ओर से बाजार में उतारी प्लास्टिक को खुद ही एकत्र करने के लिए सिस्टम बनाना होगा। बढ़ते प्लास्टिक के कचरे से चिंतित उत्तराखंड पर्यावरण सुरक्षा एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने संबंधित कंपनी को ही अपनी प्लास्टिक वापस एकत्र करने के लिए सिस्टम बनाने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही इस को योजना नगर पालिका, नगर निगम सहित संबंधित इकाई को बताने के लिए कहा है। उत्तराखंड पर्यावरण सुरक्षा एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जारी किए गए पब्लिक नोटिस के तहत अब कंपनियों को एनओसी लेने से पहले सामान की 50 माइक्रोन की पैकिंग को बाजार से वापस लेने के लिए योजना स्थानीय इकाई को देनी होगी। इसके बाद ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उन्हें काम करने के लिए एनओसी देगा। सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2016 में आए नए नियम के तहत अब कंपनियों को बाजार में उतार रहे प्रोडक्ट के बाद बची प्लास्टिक को वापस लेने के लिए कलेक्शन सेंटर या रिसाइकिल सेंटर की भी तैयारी करनी होगी। इससे बाजार में उतरे प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को कम किया जा सकेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें