मेयर गौरव गोयल और नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने सफाई निरीक्षकों और सफाई नायकों के साथ एक बैठक की। डेंगू और कोरोना से बचाव के लिए हर वार्ड में कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया।
कहाय गया कि कमेटी में वार्ड पार्षद, दो वार्ड के नागरिक, एक सफाई नायक के साथ एक पर्यावरण मित्र को रखा जाएगा। सभी 40 वार्ड के पार्षदगण अपने वार्ड में दवाई का छिड़काव कराकर लोगों को डेंगू के बारे में डोर टू डोर जाकर जागरूक करेंगे। साथ ही मास्क लगाने का सही तरीका और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहेंगे। बैठक में सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार, अमित कुमार, मनसा नेगी, सफाई नायक दिनेश, घनश्याम, विजय, गोपाल, राकेश, कपिल, सुरेश, अनिल, कमल, नरेश, विनय, रवि, संदीप, अशोक आदि मौजूद रहे।