ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीकायाकल्प योजना के लिए सामूहिक प्रयास करें

कायाकल्प योजना के लिए सामूहिक प्रयास करें

रुड़की सिविल अस्पताल के नये सीएमएस ने अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सिविल अस्पताल को कायाकल्प योजना में प्रथम पुरस्कार दिलाने के लिए पूरे स्टाफ को एकजुट होकर कार्य करने की सलाह...

कायाकल्प योजना के लिए सामूहिक प्रयास करें
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 24 Apr 2018 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

रुड़की सिविल अस्पताल के नये सीएमएस ने अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सिविल अस्पताल को कायाकल्प योजना में प्रथम पुरस्कार दिलाने के लिए पूरे स्टाफ को एकजुट होकर कार्य करने की सलाह दी।

सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने कायाकल्प योजना की शुरुआत की है। जिसके तहत सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्था को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रथम पुरस्कार के रूप में 50 लाख रुपये की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाती है। रुड़की सिविल अस्पताल के सीएमएस पद पर आये डॉ. डीके चक्रपाणी ने सिविल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अस्पताल स्टाफ को कायाकल्प योजना के मानकों में फिट करने के लिए सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया। डॉ. डीके चक्रपाणी ने कहा कि बल्ड बैंक, पैथोलॉजी लैब, ओपीडी, ऑपरेशन कक्ष से लेकर सफाई और सभी बिंदुओं पर कार्य करने के लिए कहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें