ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीसीओ ने पेट्रोल पंप,सर्राफा व्यापारियों की ली बैठक

सीओ ने पेट्रोल पंप,सर्राफा व्यापारियों की ली बैठक

थाना झबरेड़ा में क्षेत्राधिकारी मंगलौर द्वारा पेट्रोल पंप स्वामियों व सर्राफा व्यापारियों की बैठक कर सर्तकता व सुरक्षा की दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थाना झबरेड़ा में क्षेत्राधिकारी मंगलौर अभय...

सीओ ने पेट्रोल पंप,सर्राफा व्यापारियों की ली बैठक
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 28 Jun 2020 04:59 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना झबरेड़ा में क्षेत्राधिकारी मंगलौर द्वारा पेट्रोल पंप स्वामियों व सर्राफा व्यापारियों की बैठक कर सर्तकता व सुरक्षा की दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

थाना झबरेड़ा में क्षेत्राधिकारी मंगलौर अभय सिंह द्वारा सर्राफा व्यापारियों व पेट्रोल पंप स्वामियों को सर्तकता बरतने को कहा गया। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति दुकानों व पेट्रोल पंप पर अधिक धनराशि इकट्ठा न कर घर में रखे या बैंक में जमा करते रहें।

सूचना मिलने पर पुलिस आपके साथ जाकर उस धनराशि को बैंक या घर तक पहुंचाएगें। सभी दुकानदार सीसीटीवी कैमरे अपनी दुकानों पर लगवाले। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति हो तो पुलिस को सूचना दे। झबरेड़ा थाना की सीमाएं उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर मिलती है, इसलिए हमें सर्तक रहने की आवश्यकता है। इस अवसर पर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, एसआई चिंतामणि सकलानी, एसआई वंदना अग्रवाल, नरेंद्र रावत, महेंद्र पुंडीर, मनीष नेगी, मोहित कुमार, जितेंद्र सिंह, रामकुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें