सीओ ने गंगनहर कोतवाली में सुनी 13 फरियादियों की समस्या
कोतवाली में समस्या सुनी जा रही है। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने 18 जुलाई को क्षेत्राधिकारी नगर,...

सीओ ने गंगनहर कोतवाली में 13 फरियादियों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण किया। सीओ ने कहा कि कोरोना काल में लोगों के आवागमन को कम करने और समस्या का निस्तारण करने के लिए कोतवाली में समस्या सुनी जा रही हैं।
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने 18 जुलाई को क्षेत्राधिकारी नगर, श्यामपुर, बुग्गावाला, सदर, रुड़की, लक्सर और मंगलौर के साथ बैठक की थी। बैठक में एसएसपी ने आदेश दिए थे कि सप्ताह में एक दिन क्षेत्राधिकारी अपने सर्किल के थाने या कोतवाली में लोगों की समस्याएं सुनेंगे ताकि आपदा की इस घड़ी में लोगों का कोतवाली में आवागमन कम करने के अलावा उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।
इससे अधिकारियों के अलावा शिकायतकर्ता को काफी राहत मिलेगी। गुरुवार को रुड़की सीओ ने गंगनहर कोतवाली में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनी। रुड़की सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि शेखपुरी, गुलाब नगर, पाडली गुज्जर, आजाद नगर, रामनगर आदि क्षेत्र से तेरह फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया गया।
