ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीविश्व अल्पसंख्यक दिवस पर सीएम सुनेंगे समस्या

विश्व अल्पसंख्यक दिवस पर सीएम सुनेंगे समस्या

विश्व अल्पसंख्यक दिवस पर 18 दिसंबर को उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग की ओर से कोतवाली मंगलौर परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया...

विश्व अल्पसंख्यक दिवस पर सीएम सुनेंगे समस्या
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 16 Dec 2019 04:09 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व अल्पसंख्यक दिवस पर 18 दिसंबर को उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग की ओर से कोतवाली मंगलौर परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अल्पसंख्यक समाज के लोगों से सीधी बात करेंगे। 18 दिसंबर को विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग की ओर से मंगलौर कोतवाली परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अल्पसंख्यक समाज के लोगों से सीधी वार्ता करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य अल्पसंख्यक समाज में किसी भी प्रकार का भय न हो तथा सरकार द्वारा जो योजनाएं उनके हित के लिए चलाई जा रही हैं वह मूलरूप से उन तक पहुंच रही है अथवा नहीं इसकी भी जानकारी सीधे सीएम लेंगे। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक समाज के सभी लोगों के भाग लेने के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है। लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से अल्पसंख्यक समाज के लोग शिक्षा, चिकित्सा और अन्य प्रकार की परेशानियों से सीधे मुख्यमंत्री को अवगत करा सकेंगे। इंस्पेक्टर मंगलौर प्रदीप चौहान ने बताया गया कि 18 दिसंबर को सुबह दस बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम शुरू किया जाएगा जो कि लगातार दो घंटे तक चलेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें