ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीराष्ट्र के प्रति लगनशील एवं श्रद्धा रखें बच्चे

राष्ट्र के प्रति लगनशील एवं श्रद्धा रखें बच्चे

प्रभारी प्रधानाचार्य मनीष कुमार श्रीवास्तव ने एनएसएस ध्वज फहराकर व दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद स्वयंसेवियों ने सांस्कृतिक...

राष्ट्र के प्रति लगनशील एवं श्रद्धा रखें बच्चे
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 24 Sep 2021 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पिरान कलियर के राजकीय इंटर कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। साधन सहकारी समिति के सभापति अनिल पाल व प्रभारी प्रधानाचार्य मनीष कुमार श्रीवास्तव ने एनएसएस ध्वज फहराकर व दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वयंसेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत लक्ष्य गीत से की तथा नाटक व देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति से कार्यक्रम में मौजूद सभी का मन से मोह लिया। अनिल कुमार व मनीष कुमार श्रीवास्तव ने स्वयंसेवियों को एनएसएस की स्थापना,उद्देश्य और इतिहास की जानकारी दी। इस मौके पर सहायक प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, सुरेश चन्द तोमर, विक्रम सिंह, दीपा सिंह, सीएल कन्नौजिया, लोकेश आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें