मनरेगा में खामियां मिलने पर अधिकारियों को लगाई फटकार
नारसन ब्लॉक में पहुंचकर सीडीओ ने अधिकारियों के साथ की योजनाओं की समीक्षा बैठक,नारसन ब्लॉक में पहुंचकर सीडीओ ने अधिकारियों के साथ की योजनाओं की समीक्षा

मुख्य विकास अधिकारी ने नारसन ब्लॉक में समीक्षा बैठक के दौरान मनरेगा और पीएम आवास योजना में खामियां पाए जाने पर अधिकारियों को फटकार लगाई। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की। सीडीओ ने अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे नारसन ब्लॉक कार्यालय पहुंचीं। जहां पर उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की। सीडीओ ने मनरेगा, पीएम आवास योजना, एनआरएलएम व 15वें वित समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान सीडीओ ने सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतरने के लिए ग्राम विकास अधिकारियों के साथ ही ग्राम प्रधानों को भी निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।