जन सेवा केंद्र संचालक से अस्सी हजार की ठगी
रुड़की पुलिस ने तहरीर पर मामला साइबर सेल तक पहुंचायापरिजनों ने रुड़की कोतवाली में छात्रा की गुमशुदगी दर्ज कराईपरिजनों ने रुड़की कोतवाली में छात्रा...

जन सेवा केंद्र संचालक से गोवा की ऑनलाइन टिकट बुक करने के नाम पर हजारों रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। साइबर ठगी में महत्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ लग सके इसके लिए साइबर सेल की मदद ली जाएगी। बैंक से भी पता किया जा रहा है कि आखिर ऑनलाइन रकम के बैंक खाता आधार कौन है।
शिक्षा नगरी में साइबर ठगी रुकने का नाम नहीं ले रही है। बुकिंग, लॉटरी, ओएलएस विज्ञापन और सोशल मीडिया मैनेजमेंट की जॉब के नाम पर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे है। नया मामला रामनगर के जन सेवा केंद्र संचालक यश के साथ हुआ है। जिनको शनिवार को जन सेवा केंद्र के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर का कॉल आया था। जिन्होंने बताया कि बीईजी सेंटर के एक मेजर है। जिनके बटालियन की ग्रुप के लिए गोवा के टिकट बुक होने हैं। नंबर एक्सचेंज होने पर यश ने उक्त नंबर पर कॉल किया। जिसके बाद कॉलकर्ता ने बताया कि वह बीईजी सेंटर में मेजर है। बटालियन के एक ग्रुप को गोवा भेजना है। जिसकी टिकट बुकिंग ऑनलाइन होनी है।
झांसे में आकर यश ने बातचीत शुरू कर दी। कैंपस में मिलने के लिए बुलाया गया। जहां यश के पहुंचने पर बताया गया कि वह अभी ऑफिस में है और ऑनलाइन बुकिंग तुरंत होनी है। इसलिए वह ऑनलाइन बुकिंग का पेमेंट कर दें वह कुछ देर में आकर कैस पेमेंट कर देंगे। इसके कुछ देर बाद दोबारा बताया गया कि उनकी दो ईएमआई भी भरनी है पूरी पेमेंट वह कैंटीन के पास आकर दे रहे हैं। झांसे में आकर यश ने ऑनलाइन पेमेंट का भुगतान कर दिया। रकम का भुगतान होने पर साइबर ठग ने अपना फोन नंबर बंद कर दिया। ठगी का एहसास होने पर यश ने अपने परिचित को ठगी की सूचना दी। सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताएगी मामला साइबर ठगी से जुड़ा है। तहरीर पर जांच पड़ताल की जा रही है।
