खेल प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया हुनर
रुड़की, संवाददाता। चंद्रशेखर पब्लिक स्कूल में मंगलवार को आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया और विभिन्न खेलों में अ
चंद्रशेखर पब्लिक स्कूल में मंगलवार को आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया और विभिन्न खेलों में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। अध्यक्ष राखी चंद्रा, प्रबंधक अभिषेक चंद्रा और प्रधानाचार्या पूनम चंद्रा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में दौड़, खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन और लंबी कूद जैसे खेलों का आयोजन हुआ। 100 और 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी गति और कौशल का प्रदर्शन किया। लंबी कूद, बैडमिंटन और रस्सा खींच प्रतियोगिता में छात्रों ने बहुत जोश के साथ भाग लिया। बैडमिंटन में कक्षा 9वीं की टीम ने उत्कृष्ट खेल कौशल दिखाकर जीत हासिल की। कबड्डी प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।