ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीटूटी टाइल्स लगते देख नाराज हुए चैंपियन

टूटी टाइल्स लगते देख नाराज हुए चैंपियन

खानपुर विधायक ने एसडीएम और लोनिवि के अधिकारियों के साथ खानपुर-दल्लावाला मार्ग के निर्माण का निरीक्षण किया। निर्माण में क्षतिग्रस्त टाइल्स लगी देख विधायक का पारा चढ़ गया। उन्होंने लोनिवि सचिव से फोन...

टूटी टाइल्स लगते देख नाराज हुए चैंपियन
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीThu, 02 Jul 2020 05:14 PM
ऐप पर पढ़ें

खानपुर विधायक ने एसडीएम और लोनिवि के अधिकारियों के साथ खानपुर-दल्लावाला मार्ग के निर्माण का निरीक्षण किया। निर्माण में क्षतिग्रस्त टाइल्स लगी देख विधायक का पारा चढ़ गया। उन्होंने लोनिवि सचिव से फोन पर इसकी शिकायत की है। उधर, ईई के आदेश पर ठेकेदार ने क्षतिग्रस्त टाइल्स उखड़वानी शुरू कर दी हैं। खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के प्रस्ताव पर केंद्र ने सीआरएफ (केंद्रीय सड़क निधि) से खानपुर-दल्लावाला सड़क निर्माण के लिए लोनिवि को 869 लाख रुपये का बजट दिया है। केआरबी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने इसका निर्माण भी शुरू करा दिया है। गुरुवार को विधायक चैंपियन ने एसडीएम पूरण सिंह राणा और लोनिवि के ईई सीएस नेगी के साथ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें दल्लावाला गांव के पास सड़क के निर्माण में टूटी टाइल्स लगती हुई मिलीं। साथ ही पता लगा कि लगाने से पहले इनकी विभाग से टेस्टिंग भी नहीं कराई गई है। यही नहीं, बीच में बनवाई जा रही पुलिया (कल्वर्ट) में भी मानकों से पतला सरिया लगाया जा रहा था। इस पर विधायक ने गहरी नाराजगी जताई तथा इस संबंध में निर्माण कंपनी से जवाबतलब करने के निर्देश ईई नेगी को दिए। यही नहीं, उन्होंने लोनिवि सचिव आरके सुधांशु से भी फोन पर बात कर मामले की शिकायत की। विधायक चैंपियन ने बताया कि सचिव ने मौके की विडियो फुटेज मांगी है। साथ ही फुटेज देखने के बाद निर्माण की उच्च स्तरीय जांच कराने का भी भरोसा विधायक को दिया है। विधायक का कहना है कि सड़क पर जिस अनुपात में यातायात चलता है, निर्माण उस गुणवत्ता का नहीं कराया जा रहा है। उधर, ईई नेगी ने बताया कि लगाई गई टाइल्स को तत्काल उखड़वाने के आदेश ठेकेदार को दे दिए गए हैं। साथ ही नोटिस देकर बिना टेस्टिंग के टाइल्स लगाने के लिए कंपनी का स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें