ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीगंदगी मिलने पर तीन निजी अस्पतालों का चालान काटा

गंदगी मिलने पर तीन निजी अस्पतालों का चालान काटा

गंदगी मिलने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने तीनों अस्पतालों से पांच पांच हजार का जुर्माना भी वसूला। रुड़की शहर में निजी अस्पतालों की संख्या बहुत अधिक है। लेकिन अधिकतर अस्पतालों में बॉयो मेडिकल वेस्ट का...

गंदगी मिलने पर तीन निजी अस्पतालों का चालान काटा
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीWed, 21 Aug 2019 07:36 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने निजी अस्पताल का निरीक्षण किया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निरीक्षण के दौरान तीन अस्पतालों में गंदगी मिली। गंदगी मिलने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने तीनों अस्पतालों से पांच-पांच हजार का जुर्माना भी वसूला।रुड़की शहर में निजी अस्पतालों की संख्या बहुत अधिक है। लेकिन अधिकतर अस्पतालों में बॉयो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण भी मानकों के अनुरूप नहीं हो रहा है। बुधवार को नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रांत सिरोही ने रुड़की के निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ. विक्रांत सिरोही को तीन निजी अस्पतालों में गंदगी मिली। डॉ. विक्रांत सिरोही ने बताया कि बीएसएम चौक के निकट सिटी मेडिकल सेंटर, रामनगर रोड मेट्रो सिटी हॉस्पिटल, रामपुर चुंगी स्थित मैक्स हॉस्पिटल में गंदगी मिली। उन्होंने बताया कि तीनों अस्पतालों में गंदगी मिलने पर पांच-पांच हजार का जुर्माना भी वसूला गया। उन्होंने बताया कि तीनों हॉस्पिटल में बॉयो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण भी मानकों के अनुरूप नहीं हो रहा था। 000सड़क पर भवन निर्माण सामग्री रखने पर चालाननगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बीएसएम के निकट सड़क के किनारे रेत, बजरी रखने वाले व्यक्ति का भी चालान कर उससे जुर्माने की राशि पांच हजार वसूली।000मेरी सभी निजी अस्पतालों से अपील है कि वह अपने अस्पतालों के बॉयो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण मानकों के अनुरुप करें। इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य भी लगातार होती रहेगी।डॉ. विक्रांत सिरोही, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें