ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीपरीक्षा पास करने वालों को प्रमाण पत्र दिए

परीक्षा पास करने वालों को प्रमाण पत्र दिए

भारत स्वाभिमान की मासिक बैठक खंजरपुर में हुई।

परीक्षा पास करने वालों को प्रमाण पत्र दिए
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 06 Jan 2019 05:43 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत स्वाभिमान की मासिक बैठक खंजरपुर में हुई। मुख्य योग शिक्षक की परीक्षा पास करने वालों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस दौरान संगठन के प्रांत प्रभारी भास्कर ओली ने कहा कि योग का कोई धर्म नहीं है। ये एक वैज्ञानिक अभ्यास है। यह 100 फीसद धर्मनिरपेक्ष अभ्यास है।

उन्होंने कहा कि योग जीवन पद्धति है। योग करने से मनुष्य के मन में अच्छे विचार आते हैं। इसलिए हर मनुष्य को प्रतिदिन योग करना चाहिए। वर्तमान समय की जीवन शैली के कारण लोगों को बीमारियों ने घेर लिया है। इसलिए बीमारियों से बचने का एक मात्र उपाय योगासन व प्राणायाम है। उन्होंने केन्दीय कार्यकरिणी की बैठक के निर्णयों की जानकारी देते के साथ ही कहा कि संगठन गोसंवर्धन, गौशालाओं का निर्माण, फूड पार्क, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही रोजगार के अवसरों का सृजन करने के लक्ष्य को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अभय सिंह पुंडीर ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में मुख्य योग शिक्षक का सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले याथार्थ वर्मा, रोहित कुमार, प्रेक्षा वर्मा, सुरेन्द्र रोड, गीता गार्गी, आशा धस्माना आदि को प्रमाणपत्र दिए गए। इस अवसर पर अंकित, सुरेश त्यागी, जय प्रकाश, नरेश आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें