विवि स्थापना दिवस पर प्रतिभाओं को सम्मानित किया
कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की विश्वविद्यालय का 27वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया और विश्वविद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।...

कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की विश्वविद्यालय में 27वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। अतिथियों ने कहा कि पिछले 26 सालों में इस संस्थान ने देश को बहुत प्रतिभाएं दी है जिनका देश के विकास महत्वपूर्ण योगदान रहा। हरिद्वार रोड स्थित संस्थान परिसर के हॉल में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक, डेडिकेटेड फ्राइट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड प्रवीण कुमार, विशिष्ट अतिथि एमएनआईटी जयपुर के निदेशक डॉ एनपी पाधी और संस्थान के अध्यक्ष जेसी जैन ने किया। उन्होंने कहा कि कोर विश्वविद्यालय ने पिछले 26 वर्षों में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं यहां से शिक्षा ग्रहण करने के बाद कई छात्र छात्राओं ने दुनिया में देश का नाम रोशन किया और देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संस्थान अध्यक्ष जेसी जैन ने कहा कोर विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और प्रबंधन के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। 1998 में स्थापित, यह विश्वविद्यालय शैक्षणिक उत्कृष्टता, नवाचार और उद्योग सहयोग के क्षेत्र में अग्रणी रहा है।
विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. अंकुश मित्तल ने विश्वविद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा किए गए शोध कार्यों पर आधारित विभिन्न सूचना पत्रकों का विमोचन किया गया। संस्थान अध्यक्ष जेसीजैन कोर और निदेशक रजिस्ट्रार डॉ. मनीष कुमार ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। इसके अलावा, विश्वविद्यालय के शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक, शोधार्थियों एवं पूर्व छात्रों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को भी स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम के अंत में उपाध्यक्ष श्रेयांश जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
फोटो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।