ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीबीएसआई के संस्थापक रूप चंद शर्मा की पुण्यतिथि मनाई

बीएसआई के संस्थापक रूप चंद शर्मा की पुण्यतिथि मनाई

स्व. रूप चंद शर्मा का हमेशा एक ही प्रयास रहता था कि रुड़की नगर व उसके आसपास के युवा शिक्षा से वंचित न रह जाएं। ...

बीएसआई के संस्थापक रूप चंद शर्मा की पुण्यतिथि मनाई
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 14 Mar 2022 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बिशंबर सहाय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में अपने संस्थापक चेयरमैन स्व. रूप चंद शर्मा की 12वीं पुण्यतिथि पर इंपैक्ट ऑफ रसिया एंड यूक्रेन क्राइसिस इन इंडिया विषय पर वेबिनार का आयोजन संस्थान परिसर में आयोजित किया। संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि स्व. रूप चंद शर्मा का हमेशा एक ही प्रयास रहता था कि रुड़की नगर व उसके आसपास के युवा शिक्षा से वंचित न रह जाएं। मुख्य अतिथि कुलपति उत्तराखंड तकनीकी विद्यालय एवं श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय डॉ. पीपी ध्यानी ने कहा कि संस्थान द्वारा छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए किए गए कार्यों को देखकर प्रतीत होता है कि पंडित रूप चंद शर्मा एक महान व्यक्तित्व रहे होंगे। संस्थान कोषाध्यक्ष सौरव भूषण शर्मा ने कहा कि स्व. रूपचंद शर्मा ने रुड़की नगर में कई शिक्षण संस्थानों की स्थापना की है। इस दौरान मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा, डॉ. आरके सिंह, डॉ. यूएस रावत, डॉ. अमित अग्रवाल, प्रो. आरपी गुप्ता, डॉ. अनीता रावत, डॉ. संजीव कुमार चड्ढा, डॉ. अश्वनी कुमार, जयदीप मलिक, विवेक उपाध्याय, शाहजेब आलम, डॉ. गिरीश चंद्र अवस्थी, डा.दीपक भट्ट, डॉ. विशाल आदि उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें