कलियर। हमारे संवाददाता
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आस्ट्रेलिया में भारत की जीत का जश्न मनाते हुए दरगाह साबिर पाक में चादर, फूल पेश कर दुआ मांगी।
बुधवार को पिरान कलियर में पीपल चौक पर एकत्र होकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भारतीय क्रिकेट टीम का जश्न मनाया। इसके बाद दरगाह साबिर पाक में चादर पेश कर की। युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष मौसम अली ने कहा कि आस्ट्रेलिया में भारतीय खिलाड़ियों ने विषम परिस्थितियों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया। इस दौरान शाहरुख खान, वकार सिद्दकी, राशिद, मुंतयाज, नूरहसन, खालिक आदि मौजूद रहे।