ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीफीस बढ़ाने पर बच्चों को बेहतर सुविधाएं देते हैं स्कूल

फीस बढ़ाने पर बच्चों को बेहतर सुविधाएं देते हैं स्कूल

आरटीई का भुगतान न मिलने पर जतायी नाराजगी आरटीई का भुगतान न मिलने पर जतायी नाराजगी रूड़की। हमारे संवाददाता सीबीएससी एफिलेटिड स्कूल एसोसिएशन ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि खर्चों के अनुसार फीस बढ़ोत्तरी...

फीस बढ़ाने पर बच्चों को बेहतर सुविधाएं देते हैं स्कूल
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 27 Apr 2019 07:48 PM
ऐप पर पढ़ें

सीबीएससी एफिलेटिड स्कूल एसोसिएशन ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि खर्चों के अनुसार फीस बढ़ोतरी करना जरूरी होता है। इसके बदले स्कूल बेहतर से बेहतर सुविधाएं बच्चों को देने का प्रयास करता है। उन्होंने कहा कि फिर भी कुछ लोग स्कूलों का माहौल खराब करने के लिए हंगामा करते हैं। उक्त बात इन्होंने शुक्रवार को एक स्कूल में हुए अभिभावकों के हंगामे पर कही। रुड़की के सिविल लाइंस स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में सोहनलाल गोयल ने कहा कि कुछ अभिभावकों ने शुक्रवार को एक स्कूल के खिलाफ फीस बढ़ोतरी का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया था जबकि उस स्कूल ने मानक अनुसार केवल आठ प्रतिशत ही वृद्धि फीस में की थी। उन्होंने कहा कि पब्लिक स्कूलों के अनुशासन और अच्छी शिक्षा के कारण अभिभवाक अपने बच्चों को यहां पढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा के लिए शिक्षकों को प्रतिवर्ष कुछ ज्यादा भुगतान करने के अलावा कई खर्चें होते हैं। जिनके हिसाब से फीस भी बढ़ाई जाती है ऐसे स्कूलों को कोई सरकारी मदद नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के माता-पिता फीस देने में असमर्थ हैं उन्हें निशुल्क टीसी और उनकी फीस वापसी की व्यवस्था भी एसोसिएशन कर रही है। उन्होंने कहा कि आरटीई के तहत बच्चों को स्कूल में पढ़ाया जा रहा है इसका भुगतान भी सरकार की ओर से नहीं होता। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल की अधिकतर बसें घाटे में ही चलती हैं लेकिन बच्चों की सुविधाओं के लिए इन्हें चालाना अनिवार्य हो जाता है। इस प्रकार के हंगामों को हाईलाइट करने के लिए कुछ मोर्चों ने दुकानें चलाई हुई हैं। एसोसिएशन से जुड़े श्याम सिंह नाग्यान ने कहा कि स्कूलों को किताबों में कमीशन के नाम पर बदनाम किया जाता है जबकि इसका स्कूल से कोई लेना देना नहीं होता। वहीं उन्होंने कहा कि जो एनसीआरटी किताबें अनिवार्य की गई हैं वह बाजार में उपलब्ध ही नही हैं। पत्रकार वार्ता में कुलदीप त्यागी, कुंवर जावेद इकबाल, अभिषेक चंद्रा, सुधांशु शर्मा, जहीर अहमद, रफेल सिंह, केनिथ सेम्युअल, पूनम चंद्रा, उर्मिला पुंडीर आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें