आसान पेपर देख खिले 12वीं के परीक्षार्थियों के चेहरे
सीबीएसई बोर्ड का हुआ 12वीं का पेपर, 5009 छात्र पंजीकृत,सीबीएसई बोर्ड का हुआ 12वीं का पेपर, 5009 छात्र पंजीकृत रुड़की, संवाददाता। सीबीएसई 12वीं बोर्ड क

सीबीएसई 12वीं बोर्ड का सोमवार को हुआ फिजिकल एजुकेशन का पेपर देखकर परीक्षार्थियों के चेहरे खिल उठे। अधिकांश छात्र आधे से कम समय में ही पेपर पूरा कर चुके थे। पेपर शानदार होने पर छात्रों ने हर्ष जताया। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण होने पर अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली। सिटी कोर्डिनेटर व आनंद स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अमरदीप ने बताया कि रुड़की क्षेत्र में 19 केंद्रों पर बोर्ड की परीक्षा हुई है। परीक्षा के लिए 12वीं के 5009 छात्र पंजीकृत थे। लगभग शतप्रतिशत उपस्थित रही। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।