गुरुवार शाम कान्हावाली गांव के युवक से खड़ंजा के पास अज्ञात युवकों ने मारपीट कर नगदी और मोबाइल छीन लिया। पीड़ित युवक नगर के मेडिकल स्टोर पर काम करता है। शाम को वह अपने घर लौट रहा था। पुलिस युवक का मेडिकल कराने के साथ ही हमलावरों की पहचान कर रही है।
खानपुर थाने के कान्हावाली गांव निवासी देवेंद्र सिंह का बेटा परम लक्सर नगर में गोवर्धनपुर रोड पर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर काम करता है। गुरुवार शाम आठ बजे मेडिकल स्टोर बंद होने पर वह अपनी बाइक से गांव लौट रहा था। खड़ंजा और मुंडाखेड़ा खुर्द के बीच दो युवकों ने उसे रुकने का इशारा किया। उन्हें जरूरतमंद समझकर वह रुक गया। उसके रुकते ही आसपास से कई और युवक भी आ गए और परम को बाइक से नीचे गिरा दिया। इसके बाद उन्होंने उसके साथ न केवल जमकर मारपीट की, बल्कि उसकी जेब में मौजूद मोबाइल और पर्स भी निकाल लिया। पर्स में अट्ठारह सौ रुपये की नकदी थी। इसी दौरान कुछ बाइक सवार उधर से गुजरे। भीड़ देखकर उन्हें लगा कि शायद कोई दुर्घटना हुई है। जैसे ही वह रुके, वैसे ही हमलावर परम को छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद परम ने उन्हीं राहगीरों के फोन से मेडिकल स्टोर के मालिक को घटना की जानकारी दी। स्टोर मालिक ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एएसआई नितेश शर्मा व हल्का प्रभारी विनोद कुमार भट्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। एसएसआई शर्मा ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया किसी रंजिश का लग रहा है। इसमें खड़ंजा और कान्हावाली गांव के कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं। पीड़ित पक्ष तहरीर देगा तो उन युवकों को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी।