अपहरण मामले में एक के खिलाफ केस दर्ज
मंगलौर, संवाददाता। किशोरी को बहला फुसलाकर कहीं ले जाने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली...

किशोरी को बहला फुसलाकर कहीं ले जाने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके गांव में मुजफ्फरनगर जनपद का एक युवक रिश्तेदारों के यहां रहकर काम कर रहा था। आरोप है कि उसके द्वारा उसकी 14 वर्षीय पुत्री को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया गया। 28 अक्तूबर की दोपहर के समय उसकी पुत्री संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी देर तक जब वह नहीं मिली तो परिजनों को चिंता हुई। उनके द्वारा सभी संभावित स्थानों पर उसकी तलाश किया गया। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। बाद में कुछ लोगों ने बताया कि उनकी पुत्री को गांव में रहने वाले युवक के साथ देखा गया है। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद किए गए आरोपी सुमित निवासी ग्राम जौला थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
