ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीदो सगे भाईयों को हत्या की धमकी पर केस

दो सगे भाईयों को हत्या की धमकी पर केस

द मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर लक्सर कोतवाली के ढाढेकी गांव के किसान का बड़ा बेटा रोशनाबाद (हरिद्वार) की एक निजी कंपनी में कर्मचारी है। वह रोज...

दो सगे भाईयों को हत्या की धमकी पर केस
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 28 May 2023 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें

हरिद्वार की कंपनी में काम कर रहे ढाढेकी गांव के युवक को किसी ने धमकी भरा पत्र भेज दिया। पत्र में उसकी व उसके छोटे भाई की हत्या की धमकी दी गई है। आरोप है कि धमकी भरा पत्र इसी गांव के दूसरे युवक ने लिखा है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर लक्सर कोतवाली के ढाढेकी गांव के किसान का बड़ा बेटा रोशनाबाद (हरिद्वार) की एक निजी कंपनी में कर्मचारी है। वह रोज मोटरसाइकिल से कंपनी तक आना जाना करता है। इसी 21 मई को युवक की बहन गांव में कहीं जा रही थी। तभी एक युवक आया और एक कागज किशोरी के हाथ में थमा दिया। यह कागज अपने भाई को देने की बात कहकर युवक चला गया। बहन ने घर जाकर कागज पिता को दिया। पिता ने पढ़ा, तो उसमें कंपनी में काम कर रहे बड़े बेटे के अलावा उसके छोटे बेटे को जान से मारने की धमकी लिखी हुई थी। कागज देने वाले युवक के बारे में पूछने पर बेटी ने बताया कि युवक गांव का है, पर वह उसका नाम नहीं जानती है। बाद में पिता ने बेटी से शिनाख्त कराई, तो पता चला कि धमकी भरा पत्र गांव के कपिल पुत्र नरेन शर्मा ने दिया था। इसके बाद किसान ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत की। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें