ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीलूट का मामला निकला पैसों के लेन देन का

लूट का मामला निकला पैसों के लेन देन का

लूट की झूठी सूचना पर रात भर दौड़ती रही पुलिस सुबह के समय पुलिस ने ट्रैक्टर सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया मामला रुपयों के लेनदेन का निकला है पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। सोमवार रात...

लूट का मामला निकला पैसों के लेन देन का
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 11 Dec 2018 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

लूट की झूठी सूचना पुलिस रातभर दौड़ती रही। मंगलवार सुबह पुलिस ने ट्रैक्टर सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया। मामला रुपयों के लेन-देन का निकला। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।सोमवार रात पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक भट्ठे पर ईंट लेने पहुंचे ट्रैक्टर-ट्राली को बदमाशों ने लूट लिया है। लूट की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस रात भर लूट की सूचना पर दौड़ती रही। सुबह होने पर पता चला कि मामला लूट का नहीं बल्कि रुपयों के लेन-देन का है। पुलिस के अनुसार ग्राम बिजौली निवासी सत्तार ट्रैक्टर चालक का कार्य करता है वह वीरपुरा निवासी मुकर्रम ट्रैक्टर-ट्राली चलाता है। बीती रात वह इंटर भरने के लिए एक भट्ठे पर गया। जहां पर नीतू नामक एक भट्ठे मालिक ने आकर उसके ट्रैक्टर पर कब्जा कर लिया तथा उसे अपने साथ ले गया। इस संबंध में ट्रैक्टर चालक द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी गई कि उसका ट्रैक्टर बदमाश छीन कर ले गए हैं पुलिस ने ट्रैक्टर चालक व भट्ठा मालिक को हिरासत में ले लिया साथ ही ट्रैक्टर को भी कब्जे में ले लिया गया। कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भट्ठा मालिक मुकर्रम पर नीटू के 80 हजार रुपए बकाया है। जिस कारण उसने उसका ट्रैक्टर रोक लिया था। ट्रैक्टर मालिक में चालक द्वारा लूट की फर्जी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है पुलिस का कहना है कि आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें