क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। तलाश करने के बाद परिजनों ने एक युवक पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।
तीन दिन पूर्व गांव से एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। काफी तलाश करने के बाद भी किशोरी का कोई पता नहीं चल पाने पर किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि एक युवक उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। भगवानपुर थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि आरोपी प्रिंस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी गई है।