ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीयुवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

भगवानपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता विवाहिता के पति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर एक युवक पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला...

युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 29 Jun 2020 03:58 PM
ऐप पर पढ़ें

संदिग्ध हालात में लापता विवाहिता के पति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर एक युवक पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

कुछ समय पूर्व कस्बे के गैस प्लांट के समीप रह रहे परिवार से एक विवाहिता संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। जिसको परिजनों ने काफी तलाश किया, लेकिन विवाहिता का कोई पता नहीं चल पाया था। विवाहिता के पति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर एक युवक को नामजद करते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मनीष कुमार, निवासी औरंगाबाद हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। भगवानपुर थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें