Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीCase filed against husband and brother-in-law in three divorces

तीन तलाक में पति व देवर पर मुकदमा दर्ज

लक्सर। खानपुर ब्रहमपुर गांव के वहिद की बेटी रोजी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी करीब 8 साल पहले लक्सर में सुल्तानपुर के युवक जहांगीर पुत्र जाकिर से हुई थी। आरोप है कि पति के अलावा देवर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीWed, 2 Sep 2020 11:11 AM
share Share

खानपुर ब्रह्मपुर गांव के वाहिद की बेटी रोजी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी करीब 8 साल पहले लक्सर में सुल्तानपुर के युवक जहांगीर पुत्र जाकिर से हुई थी। आरोप है कि पति के अलावा देवर जुल्फिकार उसके साथ मारपीट करते थे। महीनों पहले उन्होंने रोजी के पिता से 40 हजार की रकम उधार ली थी। हाल ही में रोजी के पिता ने रकम वापस मांगी तो उन्होंने न केवल रोजी के साथ मारपीट की, बल्कि तीन बार तलाक बोलकर तीनों बच्चों सहित रोजी को घर से निकाल दिया। कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि रोजी के पति व देवर के खिलाफ मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें