ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीछात्र से मारपीट में अध्यापक व प्रधानाचार्य पर केस दर्ज

छात्र से मारपीट में अध्यापक व प्रधानाचार्य पर केस दर्ज

छात्र के साथ मारपीट करने के आरोप में अध्यापक व प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया...

छात्र से मारपीट में अध्यापक व प्रधानाचार्य पर केस दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 27 Oct 2018 06:54 PM
ऐप पर पढ़ें

छात्र के साथ मारपीट करने के आरोप में प्रधानाचार्य और शिक्षक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार गीता पत्नी राजपाल निवासी ग्राम कुरड़ी थाना मंगलौर ने तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र अमरजीत कुरड़ी के एमके चिल्ड्रन एकेडमी में आठवीं में पढ़ता है। आरोप है कि गत 20 जुलाई को उसका पुत्र के साथ विद्यालय में पढाई के दौरान कक्षा अध्यापक ने बेरहमी से मारपीट की। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसको मानसिक आघात भी पहुंचा। परिवार का आरोप है कि पहले वह छात्र को मंगलौर के एक चिकित्सक के यहां उपचार के लिए ले गए। डॉक्टर की सलाह पर उसे रुड़की ले गए। वहां के डॉक्टरों ने भी अमरजीत को हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया कि उसका अभी भी हायर सेंटर में उपचार चल रहा है। आरोप है कि शिक्षक की पिटाई से छात्र की मानसिक हालत भी ठीक नहीं है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक जोनी पुत्र सरजेश निवासी ग्राम झबीरन जट के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें