ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीचालान काटने से नाराज कार सवार सीपीयू से उलझे

चालान काटने से नाराज कार सवार सीपीयू से उलझे

चालान काटने पर कार सवार लोग सीपीयू से उलझ पड़े। दोनों पक्षों में मौके पर जमकर कहासुनी हो गई। मामला बढ़ने पर सीपीयू कार सवार लोगों को कोतवाली लेकर पहुंची। कार चालक के खिलाफ सीपीयू ने तहरीर दी है।सिविल...

चालान काटने से नाराज कार सवार सीपीयू से उलझे
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीThu, 08 Aug 2019 08:26 PM
ऐप पर पढ़ें

चालान काटने पर कार सवार लोग सीपीयू से उलझ पड़े। दोनों पक्षों में मौके पर जमकर कहासुनी हो गई। मामला बढ़ने पर सीपीयू कार सवार लोगों को कोतवाली लेकर पहुंची। कार चालक के खिलाफ सीपीयू ने तहरीर दी है।सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के सोलानी पार्क के पास सीपीयू वाहनों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान हरियाणा नम्बर की एक कार कलियर की ओर जा रही थी। चेकिंग के लिए सीपीयू ने कार को रोक लिया। कार रोकने पर उसमें सवार लोग बाहर निकल गए। कार सवार लोगों ने चेकिंग का विरोध कर बहस शुरू कर दी। दोनों पक्षों में करीब दस मिनट तक सोलानी पार्क पर कहासुनी होती रही। मामला बढ़ने पर सीपीयू कार सवारों को कोतवाली लेकर पहुंची। कोतवाली में भी कार सवार ने सीपीयू पर अभद्रता का आरोप लगाया। वही सीपीयू ने सभी आरोपों को निराधार बताया। सीपीयू कर्मियों ने बताया कि कार चालक का सीट बेल्ट नहीं लगाने पर चालान काटा था। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि कार चालक के माफी मांगने पर मामला शांत करा दिया गया।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें