ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीगन्ने का भाव 600 रुपये कुंतल करने की मांग की

गन्ने का भाव 600 रुपये कुंतल करने की मांग की

मूल्य कम से कम से कम छह सौ रूपये प्रति कुंतल तय करने की मांग की। बाद में एडीओ कृषि ने विभागीय योजना की जानकारी भी किसानों को दी। उकिमो के जिलाध्यक्ष चौधरी महकार सिंह ने मासिक बैठक की शुरूआत की।...

गन्ने का भाव 600 रुपये कुंतल करने की मांग की
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 20 Sep 2019 08:19 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड किसान मोर्चा ने लक्सर में मासिक बैठक कर चीनी मिल के आगामी गन्ना पेराई सत्र को लेकर विचार किया। इस दौरान मोर्चा के पदाधिकारियों ने गन्ने का मूल्य कम से कम से कम छह सौ रुपये प्रति कुंतल तय करने की मांग की। बाद में एडीओ कृषि ने विभागीय योजना की जानकारी भी किसानों को दी।उकिमो के जिलाध्यक्ष चौधरी महकार सिंह ने मासिक बैठक की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि किसानों का गन्ना खेतों में लगभग तैयार खड़ा हुआ है। अब मिल पर जल्द से जल्द नया पेराई सत्र शुरू करने का दबाव डालना है। साथ ही गन्ने के सही भाव के लिए भी सरकार से वार्ता करनी है। उन्होंने मांग की कि गन्ने पर लागत को देखते हुए इसका भाव कम से कम छह सौ रूपये प्रति कुंतल होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि उकिमो के संघर्ष के बाद आखिरकार किसानों के बकाया भुगतान के लिए 109 करोड़ रुपये रिलीज हो गया है। जल्द ही यह भुगतान किसानों के खातों में पहुंच जाएगा। नगर अध्यक्ष सतवीर चौधरी ने 2017-18 में लक्सर मिल द्वारा गन्ने की दो प्रजातियों के भुगतान में की गई कटौती पर रोष जताया। इसके बाद विभागीय निर्देश पर बैठक में पहुंचे कृषि विभाग के एडीओ शेरपाल सिंह ने किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में सतवीर प्रधान, दुष्यंत कुमार, नरेंद्र चौधरी, पंकज, कपिल, सुखबीर, ओंकार सिंह, मौसम अली, विनोद उपाध्याय, सुधीर, विरेंद्र सिंह, जॉनी, दीपक, संदीप, अनिल, जोधसिंह, कामिल, पहल सिंह, इसरार सहित काफी किसान मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें