ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीसर्राफा बाजार से पिलर हटाने पर कारोबारी-पालिका आमने-सामने

सर्राफा बाजार से पिलर हटाने पर कारोबारी-पालिका आमने-सामने

सर्राफा मार्केट के दोनों प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा के लिए लगाए गए अवरोधकों को पालिका ने अतिक्रमण बताते हुए उखाड़ दिया। इसकी शिकायत सर्राफा कारोबारियों ने पुलिस से...

सर्राफा बाजार से पिलर हटाने पर कारोबारी-पालिका आमने-सामने
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 05 Nov 2019 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

सर्राफा मार्केट के दोनों प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा के लिए लगाए गए अवरोधकों को पालिका ने अतिक्रमण बताते हुए उखाड़ दिया। इसकी शिकायत सर्राफा कारोबारियों ने पुलिस से की। नगर पालिका का कहना है कि यह अस्थाई अतिक्रमण था, सुरक्षा की दृष्टि से वह नई व्यवस्था पालिका करेगी।मंगलवार को स्थानीय सर्राफा कारोबारी कोतवाली पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि अज्ञात लोगों द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से सर्राफा यूनियन की ओर से लगाए गए पिलर को चोरी कर लिया है। कारोबारियों ने बताया कि दिवाली से पहले पुलिस ने कारोबारियों की बैठक ली थी। जिसमें सुरक्षा संबंधी उपाय करने के लिए कहा था। उसी के चलते उन लोगों ने बाजार के दोनों और पिलर लगा दिए थे। जिससे दुपहिया वाहन के आने जाने में कोई परेशानी नहीं थी। कुछ लोगों का कहना है कि बाजार में एक धर्मशाला भी है। जहां पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते हैं। बड़े वाहन भी आते हैं। जिनमें सामान आदि लाया जाता है। अस्थाई तौर पर लगाए गए यह पिलर सभी के लिए परेशानी का सबब बन गए थे। जिसकी शिकायत नगर पालिका से की गई थी। नगर पालिका द्वारा सोमवार की सुबह जांच के बाद रास्ता खोल दिया गया था। सूचना पर पालिका अध्यक्ष हाजी दिलशाद अहमद के प्रतिनिधि डॉक्टर शमशाद भी कोतवाली पहुंचे तथा उन्होंने सर्राफा कारोबारियों की बात सुनी। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश हैं कि किसी भी प्रकार से अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। जिस प्रकार से पिलर लगाए गए थे वह पूर्ण रूप से अस्थाई अतिक्रमण के दायरे में आते हैं। कारोबारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसके लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। कारोबारियों से विचार विमर्श कर ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी ताकि सुरक्षा भी बनी रहे तथा किसी को परेशानी भी न हो। इंस्पेक्टर मंगलौर प्रदीप चौहान ने बताया कि पिछले दिनों सर्राफा कारोबारियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने स्थाई तौर पर रास्ता बंद करने के लिए नहीं कहा था। उन्होंने ऐसी व्यवस्था करने के लिए कहा था कि समय पड़ने पर उसको खोला जा सके। उनका कहना है कि दोनों पक्ष सहमत हैं। नगरपालिका अपने अधिशासी अभियंता को मौके पर भेजकर निरीक्षण कराएगी। जिसके बाद समस्या का समाधान हो जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें