झबरेड़ा मार्ग पर फिर बंद किया बस का संचालन
झबरेड़ा-इकबालपुर-मंगलौर मार्ग पर रोडवेज की बस सेवा बंद कर दी गई है। पहले दो चक्कर लगाने वाली बस अब एक ही चक्कर लगा रही थी और यात्रियों की संख्या लगातार घटने के कारण इसे बंद करना पड़ा। स्थानीय...

झबरेड़ा-इकबालपुर-मंगलौर-रुड़की मार्ग पर रोडवेज की ओर से शुरू की गई डिपो की बस का संचालन बंद कर दिया गया है। शुरू में दो चक्कर लगाने वाली बस अब एक चक्कर लगाने लगी थी। लगातार यात्रियों की घटती संख्या के चलते बस का संचालन बंद करना पड़ा। कस्बा और क्षेत्रवासी यशवीर सिंह, अरविंद कुमार, जमशेद मलिक, महावीर सिंह, इंद्रेश कुमार, मुकेश कुमार आदि का कहना है कि उत्तर प्रदेश के समय कस्बा झबरेड़ा से लगभग दो दर्जन अधिक बसों का संचालन इकबालपुर, पुहाना, रुड़की, झबरेड़ा से देवबंद और कस्बे से मंगलौर व सहारनपुर के लिए होता था। उत्तराखंड राज्य अलग होने के बाद इस रूट पर सभी बसें बंद हो गई थी। बसों के संचालन के लिए लोगों ने स्थानीय जनप्रतिधियों और प्रदेश सरकार से मांग की थी। लोगों की मांग को देखते हुए करीब 15 दिन पहले रोडवेज की ओर से झबरेड़ा के लिए बस का संचालन शुरू कर दिया गया था। शुरू में एक बस शुरू की गई थी जो पुहाना, झबरेड़ा, मंगलौर, बहादराबाद और रुड़की के लिए संचालित की गई थी। उस दौरान उम्मीद थी कि भीड़ बढ़ने पर दूसरी बस शुरू कर दी जाएगी। हालांकि शुरू से अब तक एक बस सुबह के समय पुहाना-इकबालपुर होते हुए झबरेड़ा आ रही थी। अब दो दिन से वह बस भी बंद हो गई है। बस के बंद होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। वहीं मामले में रोडवेज एजीएम केके मल्हौत्रा ने बताया कि बस में पर्याप्त यात्री नहीं बैठ रहे थे। इससे रोडवेज को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।