लंढौरा बैंक में सेंधमारी का प्रयास
सेंधमारी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची में लगी लोहे की विंडो को गैस कटर से काटकर अंदर घुस गए। बदमाशों ने स्ट्रांग रूम के दरवाजे को भी गैस क
कस्बा के उत्तराखंड ग्रामीण बैंक में गैस कटर से विंडो काट कर सेंधमारी का प्रयास किया गया। किसी कारणवश बदमाश वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए। लंढौरा में रुड़की-लक्सर मार्ग पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक है। शुक्रवार रात को बदमाश बैंक की दीवार में लगी लोहे की विंडों को गैस कटर से काटकर अंदर घुस गए। बदमाशों ने स्ट्रांग रूम के दरवाजे को भी गैस कटर से काट दिया। लेकिन किसी कारणवंश बदमाश वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो सके। दो साल पूर्व भी लंढौरा पीएनबी शाखा में भी सेंधमारी का प्रयास किया गया था। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक मैनेजर स्वदेश भट्ट का कहना है कि घटना की तहरीर पुलिस को दी है। चौकी प्रभारी नवीन चौहान का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेकर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।